28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

निर्यातकों से मिले वाणिज्य मंत्री, एफटीए का इस्तेमाल बढ़ाने को कहा

Newsनिर्यातकों से मिले वाणिज्य मंत्री, एफटीए का इस्तेमाल बढ़ाने को कहा

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को निर्यातकों के साथ बैठक में अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और उनसे मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का उपयोग बढ़ाने का आग्रह किया।

उद्योग जगत के अधिकारियों के मुताबिक, बैठक में गोयल ने कहा कि डिजिटल उत्पाद पासपोर्ट (डीपीपी) जैसे यूरोपीय संघ (ईयू) के नियमों से निपटने के लिए निर्यातकों को सहायता प्रदान की जा सकती है।

निर्यातकों के साथ गोयल ने प्रस्तावित केंद्रीकृत निर्यातक पोर्टल और सेवाओं एवं मूल्यवर्धित वस्तुओं के निर्यात को और बढ़ावा देने के तरीकों समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

बैठक में शामिल रहे एक उद्योग प्रतिनिधि ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यातकों को सूचित किया है कि चिली और न्यूजीलैंड जैसे देशों सहित लगभग 9-10 देशों के साथ एफटीए अभी विचाराधीन हैं।

गोयल के जून के पहले सप्ताह में इटली और फ्रांस की यात्रा करने की उम्मीद है जिससे यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा वह जून के दूसरे सप्ताह में स्विट्जरलैंड भी जा सकते हैं। भारत और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए ने 10 मार्च, 2024 को एक व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे। इस समूह के सदस्यों में आइसलैंड, लीश्टेंस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

एक अन्य निर्यातक ने कहा कि बैठक में यूरोपीय संघ के वनों की कटाई विनियम, कार्बन सीमा समायोजन व्यवस्था जैसे नियमों पर भी चिंता जताई गई क्योंकि इससे माल निर्यात करने के लिए उनकी अनुपालन लागत बढ़ जाएगी।

निर्यातकों को बताया गया कि यूरोपीय संघ के साथ एक प्रारंभिक फसल व्यापार सौदा तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे जल्द ही पूरा किया जा सकता है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘मंत्री ने आश्वासन दिया कि चमड़ा, प्लास्टिक और कपड़ा जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को एफटीए भागीदार देशों में अधिक बाजार पहुंच मिलेगी और भारतीय निर्यातकों को उस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

बैठक में वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों, विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग मंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles