28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

‘राजा खास’ बना हिमाचल का पहला सौर आदर्श गांव

News‘राजा खास’ बना हिमाचल का पहला सौर आदर्श गांव

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 27 मई (भाषा) कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में स्थित ‘राजा खास’ गांव हिमाचल प्रदेश का पहला सौर आदर्श गांव बन गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिले में छांटे गए 43 गांवों में राजा खास शीर्ष प्रदर्शन करने वाला गांव बनकर उभरा है।

एक बयान में कहा गया कि ये गांव सौर स्थापना प्रदर्शन के आधार पर एक आदर्श सौर ऊर्जा गांव का चयन करने के लिए छह महीने तक चली प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार राजा खास में सौर विकास के लिए एक करोड़ रुपये का अनुदान देगी, जो ग्रामीण क्षेत्रों में हरित ऊर्जा अपनाने के लिए एक मॉडल स्थापित करेगा।’’

उपायुक्त ने कहा कि एक आदर्श सौर ग्राम कार्यान्वयन एजेंसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने तथा गांव को पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा संचालित बस्ती में बदलने के लिए नामित किया गया है।

हिमाचल प्रदेश ऊर्जा विकास एजेंसी (हिमऊर्जा) के परियोजना अधिकारी तथा डीएलसीसी के सदस्य सचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसकी प्रगति की निगरानी के लिए हिमऊर्जा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles