28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

भारत ने पाकिस्तान में सटीक हमले किए, कोई भी हमला गलत नहीं हुआ: सीतारमण

Newsभारत ने पाकिस्तान में सटीक हमले किए, कोई भी हमला गलत नहीं हुआ: सीतारमण

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में सटीक हमले किये और कोई भी हमला गलत नहीं हुआ।

नोएडा में फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स के कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत उस स्तर पर पहुंच गया है कि दुनिया भर के देश इसकी उपलब्धियों को स्वीकार कर रहे हैं।

सीतारमण ने कहा, ‘और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने वास्तव में यह दिखाया। देखिए कि हमारे सशस्त्र बलों ने किस तरह से स्थिति को संभाला। वे शुरू से अंत तक बहुत स्पष्ट थे कि वे आतंकवादी केंद्रों पर हमला करना चाहते थे और उन्हें नष्ट करना चाहते थे।’

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे पर हमला किया।

उन्होंने कहा, “अगर वे (पाकिस्तान) पर्याप्त समझदार होते, तो उन्होंने और कोई शरारत नहीं की होती, लेकिन वे आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और उन्हें अपने देश में खुलेआम घूमने की अनुमति देते हैं।”

पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए सीतारमण ने कहा कि भारत अपने नागरिकों को कष्ट मुक्त रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इसके बाद ‘हमने पाकिस्तान के वायुसैनिक ठिकानों पर हमला किया। हमने सटीक लक्ष्यों पर हमले किए और कोई भी हमला गलत नहीं हुआ।’

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles