25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

राहुल के डीयू दौरे पर विवाद: एनएसयूआई ने परिसर में ‘अशांति’ के लिए एबीवीपी की आलोचना की

Newsराहुल के डीयू दौरे पर विवाद: एनएसयूआई ने परिसर में 'अशांति' के लिए एबीवीपी की आलोचना की

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) कांग्रेस की छात्र शाखा ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) परिसर में अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई ने यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन ‘एबीवीपी’ के एक विरोध मार्च आयोजित करने और उसके एक नेता द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय पर कथित तौर पर गोबर पोतने के एक दिन बाद किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में 22 मई को गांधी के अघोषित दौरे से विवाद खड़ा हो गया था।

डीयू अधिकारियों ने कहा कि इस दौरे ने प्रशासनिक कार्यों को ‘बाधित’ किया और मानक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया।

एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रतीकात्मक तौर पर आरएसएस की पोशाक जलाई, ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। सदस्यों ने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

भाषा सुरेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles