26.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

देवी योजना के तहत दिल्ली को जून तक 401 नयी इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी

Newsदेवी योजना के तहत दिल्ली को जून तक 401 नयी इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली को अंतिम छोर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन पहल (देवी) के तहत मध्य जून से पहले 401 नयी नौ मीटर वाली इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी।

परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 401 नयी इलेक्ट्रिक बस शामिल की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में यह संख्या बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों की सहायता करने और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देते हुए शहर के परिवहन को बेहतर बनाने के लिए, हम वादे के अनुसार इलेक्ट्रिक बस की संख्या बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

सिंह ने कहा कि नयी नौ मीटर वाली इलेक्ट्रिक बस 10 से 15 जून के बीच शुरू की जाएंगी।

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने देवी योजना के तहत बसों की शुरुआत की और 2 मई को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल के तहत 400 नयी इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन बेड़े में वर्तमान में कुल 1,895 इलेक्ट्रिक बस हैं।

भाषा

अमित वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles