21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने की यौन उत्पीड़न कानूनों की समीक्षा की मांग

Newsभाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने की यौन उत्पीड़न कानूनों की समीक्षा की मांग

अयोध्या (उप्र), 27 मई (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनके खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला बंद करने के एक दिन बाद मंगलवार को मांग की कि केंद्र यौन उत्पीड़न संबंधी कानूनों के ‘दुरुपयोग को रोकने’ का कोई रास्ता निकाले।

सिंह ने मंगलवार को अयोध्या में संवाददाताओं से बातचीत में अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला अदालत द्वारा बंद किये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ”महिलाओं, दलितों और दहेज उत्पीड़न के पीड़ितों की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। मैं ऐसे कानूनों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उनका इस्तेमाल जीवन बर्बाद करने और व्यक्तिगत बदला लेने के लिए किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, ”अयोध्या की पवित्र भूमि से मैं मांग करता हूं कि सरकार यौन उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग को रोकने का कोई रास्ता निकाले। मैं कानूनों को खत्म करने के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि इसके कार्यान्वयन की समीक्षा करने के बारे में बात कर रहा हूं।”

सिंह का अयोध्या हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने शहर से होकर गुजरे एक काफिले का नेतृत्व किया। इस दौरान जगह-जगह ‘बड़े मंगल’ के भंडारों का आयोजन होने से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ”मुझे भगवान हनुमान और खुद पर बहुत भरोसा है। जब 18 जनवरी 2023 को आरोप लगाए गए थे, तो मैंने कहा था कि यह झूठ है और मैंने जो कुछ भी कहा वह सच साबित हुआ है। उत्पीड़न रोकने संबंधी धाराओं का आज दुरुपयोग हो रहा है। मुझे न्यायपालिका पर बहुत भरोसा है।”

अपने पूर्व के एक सार्वजनिक बयान का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ”मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हुए तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा। मैंने जो कहा वह साबित हुआ है। मैं न्यायपालिका का आभारी हूं।”

सिंह ने उन पर इल्जाम लगाने वाले पहलवानों पर भी टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ”वे एथलीट मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। वे मेरे घर आते थे, और मैं उनकी शादियों और पारिवारिक समारोहों में शामिल होता था।”

दिल्ली की एक अदालत ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में पुलिस द्वारा दायर अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।

हालांकि सिंह को पोक्सो के मामले में बरी कर दिया गया है लेकिन छह अन्य महिला पहलवानों द्वारा दर्ज यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी के आरोपों में उनके खिलाफ दर्ज मामला अभी विचाराधीन है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles