लखनऊ, 27 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से शिकस्त देकर तालिका में दूसरा स्थान पक्का किया।
सुपर जायंट्स ने तीन विकेट पर 227 रन बनाये। आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
आरसीबी के लिए कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन बनाये। विराट कोहली ने 54 और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया।
भाषा आनन्द
आनन्द