24.5 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

सिक्किम की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Newsसिक्किम की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

गंगटोक, 27 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे, जो 29 मई को यहां पलजोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि उप सचिव और अवर सचिव (और उनके समकक्ष) से ​​लेकर गंगटोक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कर्मचारियों तक सभी अधिकारियों को औपचारिक निमंत्रण दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि आमंत्रित लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम में शामिल हों और 29 मई को सुबह 8.30 बजे तक स्टेडियम की वेस्टर्न गैलरी में अपना स्थान ग्रहण कर लें।

विभागों के प्रमुखों और सचिवों को अपने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा वैभव शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles