नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का शेयर अपने निर्गम मूल्य 90 रुपये से 11 प्रतिशत की तेजी के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 9.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.50 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 14.66 प्रतिशत चढ़कर 103.20 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 11.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 100 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,262.53 करोड़ रुपये रहा।
बेलराइज इंडस्ट्रीज को बोली के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 41.30 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने अपने 2,150 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
आईपीओ पूर्णतः नए शेयर का निर्गम था जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं थे।
बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में स्थित एक मोटर वाहन घटक विनिर्माण कंपनी है, जो दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, वाणिज्यिक वाहनों एवं कृषि वाहनों के लिए सुरक्ष प्रणालियों व अन्य इंजीनियरिंग समाधानों की विविध श्रृंखला पेश करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका