जयपुर, 28 मई (भाषा) राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में एक दो जगह हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और भीषण गर्मी पड़ रही है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक 15 मिलीमीटर बारिश अकलेरा (झालावाड़) में दर्ज की गई।
इस दौरान बाकी हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा और कहीं कहीं ऊष्ण लहर अथवा ऊष्ण रात्रि दर्ज की गई। मंगलवार को दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा हालांकि कुछ भागों में आंधी, बादलों की गरज जैसी गतिविधियां भी हो सकती हैं।
भाषा पृथ्वी मनीषा
मनीषा