30.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

चेन्नई के पास थीम पार्क में तकनीकी खराबी के कारण 36 लोग हवा में फंसे, सभी को बचाया गया

Newsचेन्नई के पास थीम पार्क में तकनीकी खराबी के कारण 36 लोग हवा में फंसे, सभी को बचाया गया

( तस्वीर सहित )

चेन्नई, 28 मई (भाषा) चेन्नई के पास एक मनोरंजन पार्क में खुशनुमा शाम 36 लोगों के समूह के लिए भयावह अनुभव में तब्दील हो गई, जब कथित तौर पर तकनीकी खराबी के कारण उनकी ‘फन राइड’ हवा में फंस गई। इस समूह में बच्चे भी शामिल थे।

अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात डेढ़ घंटे के बचाव अभियान के बाद सभी 36 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी लोगनाथन ने कहा, ‘‘हमने दो ‘स्काई लिफ्ट’ का उपयोग करके 20 पुरुषों और 16 महिलाओं सहित सभी 36 लोगों को बचा लिया। वे सभी सुरक्षित हैं।’’

फंसे हुए लोगों को नीचे लाने में अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के लगभग 35 कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी।

एक बड़े गोल घेरे में चक्कर लगाने वाली ‘फन राइड’ अचानक फंस गई जिससे उसमें सवार लोग दहशत में आ गए। यात्रियों के लिए अच्छी बात यह रही कि घटना के वक्त ‘फन राइड’ जमीन से ऊपर थी, जिससे उसमें सवार लोगों के नीचे गिरने का खतरा नहीं था।

इस घटना में बचाई गई एक महिला ने बताया कि लोग काफी घबरा गए थे क्योंकि लगभग दो घंटे तक उन्हें सांत्वना देने या बचाने वाला कोई नहीं था।

एक व्यक्ति ने पुलिस की मदद लेने के लिए अपने मोबाइल फोन और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया।

लोगनाथन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें शाम सात बजकर 20 मिनट पर एक फोन आया कि 36 लोग ‘टॉप गन’ नामक एक ‘फन राइड’ में फंस गए हैं। सीढ़ी से उन्हें बचाने के हमारे शुरुआती प्रयास विफल होने के बाद हमने उन्हें एक-एक करके सुरक्षित रूप से नीचे लाने के लिए दो ‘स्काई लिफ्ट’ लगाईं।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बचाए गए लोगों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए एक एम्बुलेंस को थीम पार्क में लाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि तकनीकी खराबी के कारण ‘फन राइड’ हवा में फंस गई।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles