30.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

केरल में आदिवासी युवक पर हमला करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Newsकेरल में आदिवासी युवक पर हमला करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

पालक्कड़ (केरल), 28 मई (भाषा) केरल के पालक्कड़ जिले के अट्टापडी क्षेत्र में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर उसे बिजली के खंभे से बांधने के आरोप में दो व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय विष्णुदास और 21 वर्षीय रेजी मैथ्यू के रूप में हुई है। दोनों दूध संग्रहण वाहन में चालक और सहायक के तौर पर कार्यरत हैं।

शिकायत के अनुसार, 24 मई की दोपहर चित्तूर उन्नति का रहने वाला 19 वर्षीय पीड़ित सिजु चित्तूर-पुलियार रोड पर पैदल जा रहा था, जब वह कथित तौर पर फिसल गया और पास से गुजर रही पिकअप वैन के पास गिर गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया कि सिजु ने जानबूझकर वाहन को रोकने के लिए सड़क पर गिरने का नाटक किया और उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया।

इसके बाद दोनों ने युवक को सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से बांध दिया और लगभग 30 मिनट तक वहीं छोड़ दिया। बाद में राहगीरों ने उसे बंधनमुक्त किया।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल एक अस्पताल में सिजु का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles