24.6 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

पूर्व मार्क्सवादी सांसद लहानू कोम का निधन

Newsपूर्व मार्क्सवादी सांसद लहानू कोम का निधन

पालघर (महाराष्ट्र), 28 मई (भाषा) वरिष्ठ आदिवासी नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व सांसद कॉमरेड लहानू कोम का बुधवार को खराब स्वास्थ्य के चलते निधन हो गया। पार्टी ने यह जानकारी दी।

कोम 86 वर्ष के थे और जिले के तत्कालीन दहानू लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके थे। वे पिछले दस दिनों से एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे।

पार्टी के अनुसार, कोम महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य भी रहे और अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष पद पर भी संभाल चुके थे।

आदिवासी अधिकारों के आजीवन पैरोकार रहे कोम ‘आदिवासी प्रगति मंडल’ के अध्यक्ष भी रहे जो आदिवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्यरत एक संस्था है।

उनके परिवार में पत्नी हेमलता, पुत्र सुबोध और पुत्री सुनंदा हैं।

भाषा राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles