26.7 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

पुणे में घर में गैस रिसाव के कारण विस्फोट के बाद आग लगने से परिवार के चार लोग घायल

Newsपुणे में घर में गैस रिसाव के कारण विस्फोट के बाद आग लगने से परिवार के चार लोग घायल

पुणे, 28 मई (भाषा) पुणे में एक घर में बुधवार की सुबह तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के रिसाव के बाद विस्फोट होने और आग लगने से एक दंपति और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि परिवार वाडकर माला इलाके में एक छोटे से कमरे में रहता था।

कालेपदल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मानसिंह पाटिल ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि स्टोव का नॉब ढीला होने के कारण गैस का रिसाव हुआ और जब महिला ने सुबह लाइटर का उपयोग कर स्टोव जलाया, तो विस्फोट हो गया।”

उन्होंने कहा, “48 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 42 वर्षीय पत्नी 80 प्रतिशत तक जबकि 15 और 19 वर्षीय दो बच्चे 40 प्रतिशत जल गए।”

विस्फोट के बाद पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles