28.9 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सऊदी अरब यात्रा शुरू, पांडा ने कहा: आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़

Newsसर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सऊदी अरब यात्रा शुरू, पांडा ने कहा: आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़

रियाद, 28 मई (भाषा) भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सऊदी अरब यात्रा शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य बैजयंत जय पांडा ने कहा कि वह यह संदेश लेकर आए हैं कि आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ है जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

पांडा उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं जिन्हें भारत ने 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का दायित्व सौंपा है, ताकि वे पाकिस्तान की मंशा और आतंकवाद के प्रति भारत के रुख के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत करा सकें।

मंगलवार को रियाद पहुंचने से पहले प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन और कुवैत की यात्रा की।

पांडा ने आज ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ और अडिग है – यह एक ऐसा संदेश है जिसे हम अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब लेकर आए हैं। हम सऊदी अरब-भारत मैत्री समिति-शूरा काउंसिल सऊदी अरब के अध्यक्ष महामहिम मेजर जनरल अब्दुल रहमान अलहरबी द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना करते हैं और हम अपनी बढ़ती साझेदारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर रहे हैं।’’

प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य सतनाम सिंह संधू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत और सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं! हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी नेताओं को भारत के अडिग रुख से अवगत कराएगा। महामहिम मेजर जनरल अब्दुल रहमान अलहरबी के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं।’’

संधू ने कहा, ‘‘हमारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के रियाद पहुंचा और सऊदी सरकार ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। सऊदी अरब कई वर्षों से विभिन्न मोर्चों पर भारत का महत्वपूर्ण साझेदार रहा है और अब वह आतंकवाद से लड़ने के लिए हमारे साथ खड़ा है। भारत-सऊदी संबंध जिंदाबाद !’’

इस बीच, खाड़ी क्षेत्र में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

सऊदी अरब की यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।

पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत छह मई की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए गए।

इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया जिन्हें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर विफल कर दिया।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles