28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

पेपाल को सीमापार भुगतान एग्रीगेटर के तौर पर संचालन की आरबीआई से मंजूरी मिली

Newsपेपाल को सीमापार भुगतान एग्रीगेटर के तौर पर संचालन की आरबीआई से मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेपाल पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से सीमापार भुगतान एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह देश में पेपाल के संचालन और भारत के छोटे व्यवसायों के लिए इसके निरंतर समर्थन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे भारतीय व्यापारी लगभग 200 बाजारों में सुरक्षित सीमापार भुगतान कर पाएंगे।

अमेरिकी वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी पेपाल दुनिया भर में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का संचालन करती है। यह पारंपरिक भुगतान तरीकों जैसे चेक और मनी ऑर्डर के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक विकल्प के रूप में कार्य करती है।

पेपाल होल्डिंग्स इंक की भारतीय अनुषंगी इकाई को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब भारत का निर्यात अप्रैल, 2025 में 73.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो सीमापार व्यापार में बढ़ती रफ्तार को दर्शाता है।

पेपाल इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (सरकारी संबंध) नाथ परमेश्वरन ने कहा, ‘‘आरबीआई की सैद्धांतिक स्वीकृति भारत की नियामकीय दृष्टि की ताकत और निर्बाध एवं सुरक्षित सीमापार लेनदेन की दिशा में प्रगति को दर्शाती है। भारत के वैश्विक निर्यात केंद्र के रूप में विकसित होने के साथ पेपाल भारतीय व्यवसायों को विश्वसनीय डिजिटल भुगतान समाधान के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

पेपाल इंडिया में बिक्री प्रमुख आबिद मुर्शीद ने कहा, ‘‘हम एक दशक से भी अधिक समय से भारत में काम कर रहे हैं, जिससे छोटे व्यवसायों और फ्रीलांसर को विश्वसनीय और सुरक्षित भुगतान समाधानो के जरिये वैश्विक वाणिज्य में भाग लेने में सक्षम बनाया जा रहा है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles