नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बीच सटोरियों के ताजा सौदे करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमत बुधवार को 15 पैसे की बढ़त के साथ 239.05 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले वाले एल्युमीनियम की कीमत 15 पैसे या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 239.05 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 4,378 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने बताया कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग के बीच कारोबारियों के ताजा सौदे करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों को समर्थन मिला।
भाषा
निहारिका
निहारिका