बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) कर्नाटक के रायचूर जिले के अस्पताल कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार हैं, हालांकि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
‘पीटीआई वीडियो’ ने रायचूर में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में तैयार विशेष वार्ड का बुधवार को दौरा किया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरविंद सागर ने कहा, ‘‘हमारा अस्पताल कोविड-संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए तैयार है। हमारे पास ब्लॉक ए और बी हैं, तथा बिस्तर तैयार हैं।’’
कोविड-19 के मामलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 26 मई को अधिकारियों को भविष्य की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अभी घबराने वाली कोई बात नहीं है। हालांकि, संभावित स्थिति का पहले से विश्लेषण कर सभी आवश्यक सुविधाएं और उपकरण तैयार रखे जाने चाहिए। वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाइयों जैसी आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।’’
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास एवं आजीविका मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने भी 27 मई को तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया था।
पाटिल ने मंगलवार को कोविड की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया, ‘‘हमें बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों वाले सभी मामलों का परीक्षण करना चाहिए। मैंने सभी मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठकें की हैं। हमने प्रयोगशालाओं की व्यवस्था की है और चार संभागों में परीक्षण किया जाएगा। ऑक्सीजन बिस्तर और वेंटिलेटर का आंकड़ा जुटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।’’
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार तक की स्थिति के मुताबिक कर्नाटक में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100 है। राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 9.44 फीसदी है। इस अवधि में 381 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 361 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच और 20 नमूनों की आरएटी जांच की गई।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा