30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

शिवसेना (उबाठा) नेता ने सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी दी

Newsशिवसेना (उबाठा) नेता ने सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी दी

नासिक, 28 मई (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत देंगे।

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

नासिक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की शहर इकाई के उप प्रमुख बाला दराडे की टिप्पणी से विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) पर दबाव पड़ सकता है।

दराडे ने हिंदुत्व विचारक सावरकर की जयंती के अवसर पर एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं। सावरकर के बारे में राहुल गांधी का बयान, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘माफीवीर’ कहा, अपमानजनक था। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर राहुल गांधी नासिक आते हैं तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो हम उनके काफिले पर पथराव करेंगे।’

शिवसेना (उबाठा) एमवीए में कांग्रेस की सहयोगी है और दोनों दल विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया गठबंधन’ का भी हिस्सा हैं।

नासिक निवासी देवेंद्र भूटाडा ने गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा सावरकर के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

दराडे ने आगे कहा कि उन्हें एमवीए के लिए अपनी धमकी के परिणामों की परवाह नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘हम सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे… महा विकास आघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने संवाददाताओं से कहा कि दराडे के विचार उनके अपने हैं और यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दराडे की धमकी को ‘कायरतापूर्ण’ बताया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने भारत की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कांग्रेस और उसका नेतृत्व ऐसी धमकियों से नहीं डरता।’

कांग्रेस की एक अन्य नेता और पूर्व राज्य मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी अहिंसा में विश्वास करती है, लेकिन धमकियों का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने वही दोहराया, जो इतिहास में लिखा गया है।’

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles