अमरावती, 28 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) संस्थापक एनटी रामाराव (एनटीआर) को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
नायडू ने प्रधानमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि दिये जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, वास्तव में एनटीआर का यह विश्वास हमारा मार्गदर्शन करना जारी रखे हुए है कि समाज एक मंदिर है और लोग भगवान हैं। सेवा की उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।’’
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को सशक्त बनाने और समाज की सेवा करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनटीआर की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उनकी सिनेमाई कृतियां भी दर्शकों को रोमांचित करती रहती हैं। हम सभी उनसे बहुत प्रेरित हैं।’’
जानेमाने अभिनेता और संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राव ने 1982 में तेलुगू देशम पार्टी की स्थापना की थी।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश