33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की

Newsयोगी ने प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की

कानपुर, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी कानपुर दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की और समारोह स्थल का निरीक्षण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने अधिकारियों को त्रुटि रहित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्हें त्रुटि रहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।

योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी यातायात जाम नहीं होना चाहिए और पार्किंग स्थलों तथा अन्य स्थानों पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े नहीं होने चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि पेयजल, सफाई, मूत्रालय आदि की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों, सफाई कर्मियों, स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों तथा अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के लोगों के लिए मेट्रो में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था करें, ताकि लोगों को बताया जा सके कि मेट्रो सार्वजनिक परिवहन का सबसे अच्छा साधन है और इसके प्रति उन्हें जागरुक किया जा सके।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 मई तक नगर निगम के सहयोग से जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा सड़कें साफ-सुथरी होनी चाहिए और कहीं भी झाड़ियां नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश में तीन बिजलीघरों की पांच इकाइयों के शुरू होने से राज्य की जनता को अधिकतम बिजली आपूर्ति की जा सकेगी, जो मील का पत्थर साबित होगी।

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) व खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अलावा आतंकवाद निरोधक दस्ते व विशेष कार्य बल (एसटीएफ) सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने ड्रोन रोधी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को कहा तथा वहां बिजली व अग्नि सुरक्षा के भी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles