29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने से संबंधित बातचीत जारी है: उमर अब्दुल्ला

Newsजम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने से संबंधित बातचीत जारी है: उमर अब्दुल्ला

गुलमर्ग, 28 मई (भाषा) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर बातचीत रुकी नहीं है। उमर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में यह मुद्दा उठाया था।

क्या पहलगाम आतंकवादी हमले से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़ी बातचीत प्रभावित हुई है? इस सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर पर्यटन केंद्र गुलमर्ग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘नहीं, बिलकुल नहीं। अगर आप नीति आयोग की बैठक में दिया गया औपचारिक भाषण देखेंगे, तो आपको उसमें राज्य का दर्जा वापस करने का स्पष्ट उल्लेख मिलेगा…।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, राज्य के दर्जे को लेकर बातचीत रुकी नहीं है। एकमात्र चीज जो मैं करने के लिए तैयार नहीं था, वह थी (जम्मू कश्मीर) विधानसभा के विशेष सत्र का इस्तेमाल राज्य के दर्जे के बारे में बात करने के लिए करना। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि बातचीत रुक गई है। बातचीत जारी है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles