30.7 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

नौ हजार अश्व शक्ति वाला इंजन रेलवे का अब तक का सबसे शक्तिशाली एकल-इकाई विद्युत इंजन है: सरकार

Newsनौ हजार अश्व शक्ति वाला इंजन रेलवे का अब तक का सबसे शक्तिशाली एकल-इकाई विद्युत इंजन है: सरकार

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में 9000 अश्व शक्ति (एचपी) वाले जिस इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था वह भारतीय रेलवे के लिए विकसित अब तक का सबसे शक्तिशाली एकल-इकाई वाला विद्युत इंजन है। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक, मालवाहक इंजन आमतौर पर 4500 या 6000 एचपी क्षमता पर संचालित होते थे। यद्यपि 12,000 एचपी इंजन मौजूद हैं लेकिन वह दो छह-छह हजार एचपी वाली इकाइयों को जोड़कर बनाए गए हैं।’’

इसने कहा, ‘‘इसके विपरीत, दाहोद में निर्मित इंजन एक एकीकृत, उच्च शक्ति के साथ समाधान प्रदान करता है जो आसानी से काफी लंबी और भारी मालगाड़ियों को खींच सकता है।’’

इसमें कहा गया है कि 9000 एचपी वाला इंजन भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक- माल ढुलाई वाले अति व्यस्त मार्ग, का समाधान प्रदान करता है।

बयान में कहा गया, ‘‘भारी वजन खींचने के लिए कम इंजनों की आवश्यकता होने से रेल यातायात को सुगम किया जा सकता है, जिससे व्यस्त गलियारों पर दबाव कम हो सकता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा, कई छोटे इंजनों को एक उच्च क्षमता वाले इंजन से बदलने के कारण भारतीय रेलवे परिचालन लागत, श्रमबल की आवश्यकताओं और ऊर्जा खपत को कम कर सकता है। इससे अंतत: उद्योगों के लिए रसद लागत भी कम हो जाएगी।’’

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles