30.7 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि अप्रैल में घटकर 2.7 प्रतिशत पर

Newsऔद्योगिक उत्पादन वृद्धि अप्रैल में घटकर 2.7 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) विनिर्माण, खनन एवं बिजली क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में सुस्त पड़कर 2.7 प्रतिशत रह गयी। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापा गया कारखाना उत्पादन अप्रैल, 2024 में 5.2 प्रतिशत बढ़ा था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मार्च के लिए औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 3.9 प्रतिशत कर दिया है, जबकि पिछले महीने यह अनुमान तीन प्रतिशत बताया गया था।

एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि अप्रैल में थोड़ी कम होकर 3.4 प्रतिशत रह गई जो एक साल पहले इसी महीने में 4.2 प्रतिशत थी।

खनन उत्पादन में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसमें एक साल पहले 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

बिजली उत्पादन की वृद्धि भी अप्रैल, 2025 में धीमी होकर एक प्रतिशत रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 10.2 प्रतिशत थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles