हरदोई, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दुल्हनों को अब उपहार के रूप में सिंदूर दानी (सिंदूर रखने के लिए एक डिब्बी नुमा सौंदर्य सामग्री) भेंट की जाएगी।
अरुण ने अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति में यहां आयोजित समारोह में कहा, ” सिंदूरदानी उपहार में देने का यह विचार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है। यह परंपरा और महिलाओं की गरिमा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
अरुण ने कहा, ‘यह उपहार, हालांकि मौद्रिक मूल्य में छोटा है, लेकिन विवाह के प्रतीक के रूप में बहुत महत्व रखता है। ऑपरेशन सिंदूर के सफल निष्पादन के बाद यह निर्णय लिया गया है। सेना के इस अभियान ने आतंकवाद को पनाह देने वालों को एक कड़ा संदेश दिया।’
मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए दावा किया कि भारतीय जवाबी कार्रवाई ने पहलगाम में 26 लोगों की शहादत का बदला लिया है।
जिसमें आतंकवादियों और उनके आकाओं को दंडित किया गया और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद का निर्यात बंद करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हमारा संदेश स्पष्ट है: यदि आप गोलियां चलाते हैं, तो हमारा जवाब सिर्फ गोलियों से नहीं बल्कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों से होगा। हम खतरों को उनके स्रोत से ही खत्म कर देंगे।’
अरुण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके शासन में भारत एक प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा, ‘हम यहां अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को याद करने के लिए आए हैं, जिन्होंने 300 साल पहले शासन, कूटनीति और सैन्य रणनीति में मानक स्थापित किए थे। उन्हें याद करना हमारे लिए सम्मान की बात है। आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। सरकार द्वारा हमें दिया गया हर रुपया पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ खर्च किया जाएगा।’
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हाल ही में शादी के लिये जोड़ों को दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि की गई है, जिसमें प्रति जोड़े वित्तीय सहायता 51,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही अतिरिक्त उपहार भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिंदूर दानी को शामिल करना इस योजना के तहत नवीनतम प्रतीकात्मक कदम है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत