28.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 4.15 करोड़ रु से अधिक का 830 किलोग्राम गांजा जब्त

Newsतेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 4.15 करोड़ रु से अधिक का 830 किलोग्राम गांजा जब्त

हैदराबाद, 28 मई (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस ने 4.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 830.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस प्रतिबंधित पदार्थ की ढुलाई के आरोप में मध्य प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू ने एक बयान में कहा कि पदमाता नरसापुरम गांव में 27 मई को वाहनों की तलाशी के दौरान, पुलिस दलों ने एक गाड़ी को रोका और उसमें छिपाकर रखा गया यह मादक पदार्थ बरामद किया।

राजू ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी में एक गुप्त चैंबर बना रखा रखा था ताकि इसका (गांजा का) पता नहीं चल पाये तथा वे आंध्र प्रदेश के अलूरी सीतारामा राजू जिले के तुलसीपीका गांव से गांजा लेकर कोठागुडेम, खम्मम और अन्य जिलों/राज्यों के रास्ते नयी दिल्ली जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश, दिल्ली और अल्लूरी सीताराम राजू जिले में कई लोगों की पहचान खरीददार और विक्रेता के रूप में की गई है। गांजे के इस धंधे के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा वाहन, दो मोबाइल फोन तथा गांजा जब्त कर लिया गया है।

राजू ने कहा कि 2024 में, अधिकारियों ने 112 मामलों में 8,078 किलोग्राम गांजा जब्त किया था, जबकि 2025 में उन्होंने अब तक 3,002 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles