बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक समूहों ने बुधवार को अभिनेता कमल हासन के खिलाफ उनके ‘‘कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है’ वाले बयान के लिए विरोध जताया और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं दूसरी ओर एक फिल्म संघ दिग्गज अभिनेता की आगामी फिल्म ‘‘ठग लाइफ’’ के रिलीज होने से पहले उन पर संभावित प्रतिबंध लगाने पर चर्चा करेगा। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम ने किया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि कन्नड़ भाषा का इतिहास बहुत पुराना है और हासन को इसकी जानकारी नहीं है।
‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (केएफसीसी) के अध्यक्ष एम नरसिम्हलु ने कहा कि उन्होंने हासन पर संभावित प्रतिबंध पर चर्चा के लिए कन्नड़ फिल्म उद्योग के सभी हितधारकों के साथ बैठक बुलाई है।
नरसिम्हलु ने कहा, ‘‘हम कल बैठक करेंगे और दोपहर तक दुनिया को फैसले से अवगत कराएंगे।’’
हासन ने चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो जारी होने के दौरान हाल में कहा था कि ‘‘कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है’’।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कमल हासन पर अपनी मातृभाषा का महिमामंडन करने के प्रयास में कन्नड़ का ‘अनादर’ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी मांग की कि अभिनेता ‘‘कन्नड़ लोगों से तुरंत बिना शर्त माफी मांगें’’।
इस टिप्पणी से कन्नड़ समर्थक कई संगठनों में आक्रोश फैल गया है। इन समूहों ने राज्य के बेलगावी, मैसूर हुबली, बेंगलुरु समेत कई जगहों पर हासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कन्नड़ का इतिहास हजारों साल पुराना है। अपनी नाराजगी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बेलगावी और कुछ अन्य जगहों पर कमल हासन के पोस्टर जलाए और उनके खिलाफ नारे लगाए।
हासन के बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वह राज्य के लोगों से माफी मांगें।
उन्होंने यहां तक धमकी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो राज्य में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की स्क्रीनिंग में बाधा डाली जाएगी।
कन्नड़ समर्थक संगठन ‘कर्नाटक रक्षणा वेदिके’ ने हासन की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारियों ने बताया कि प्रवीण शेट्टी के नेतृत्व वाले संगठन ने यहां आर टी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराकर अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में संगठन ने आरोप लगाया कि अभिनेता द्वारा दिए गए ‘‘विवादास्पद बयान’’ से न केवल कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच जहर का बीज बोया गया है और कन्नड़ लोगों का अपमान किया गया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है, ‘‘हर बार जब कोई नयी तमिल फिल्म रिलीज होती है, तो वे लगातार कन्नड़ लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। इस तरह के बयान लगातार दिए जाते रहे हैं और इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच शांति और व्यवस्था बाधित हुई है।’’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है। लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हम कानूनी राय ले रहे हैं और उसके अनुसार हम मामले में कार्रवाई करेंगे।’’
इस बीच, केएफसीसी बृहस्पतिवार को हासन पर संभावित प्रतिबंध पर चर्चा करेगी।
कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने केएफसीसी से संपर्क कर अभिनेता पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
केएफसीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के उपाध्यक्ष एन एम सुरेश ने कहा कि अभिनेता को कन्नड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
सुरेश ने कहा, ‘‘वह ऐसी बातें नहीं कह सकते, उन्हें हमसे माफी मांगनी चाहिए।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव