31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

राज्यसभा चुनाव: द्रमुक की सहयोगी एमएनएम ने कमल हासन को बनाया उम्मीदवार, निर्वाचित होना तय

Newsराज्यसभा चुनाव: द्रमुक की सहयोगी एमएनएम ने कमल हासन को बनाया उम्मीदवार, निर्वाचित होना तय

चेन्नई, 28 मई (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की सहयोगी दल मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने बुधवार को अपने अध्यक्ष कमल हासन को 19 जून को होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया।

हासन (70) का पहली बार राज्यसभा सदस्य बनना लगभग तय है क्योंकि द्रमुक और उसके साथी विधानसभा में संख्याबल के आधार पर आसानी से उन्हें और तीन अन्य उम्मीदवारों को चुनाव जितवा सकते हैं।

एमएनएम को एक सीट आवंटित करने की द्रमुक की घोषणा के कुछ ही देर बाद हासन को उम्मीदवार घोषित कर दिया।

एमएनएम की शासी परिषद और प्रशासनिक समिति ने पार्टी महासचिव ए. अरुणाचलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके हासन को उच्च सदन के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया और सहयोगी दलों से औपचारिक रूप से समर्थन का अनुरोध किया।

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हासन को बधाई दी और कहा कि उन्हें खुशी है कि एमएनएम के शीर्ष नेता की आवाज तमिलनाडु के अधिकारों, संविधान और देश के बहुलवाद की रक्षा के लिए राज्यसभा में गूंजेगी।

हासन ने उदयनिधि को बधाई के लिए धन्यवाद दिया।

इससे पहले, द्रमुक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एमएनएम के साथ चुनावी समझौते के तहत उसे एक सीट दी गई है।

द्रमुक ने उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः नामांकित किया है तथा दो अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित किए हैं जिनमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा शामिल हैं।

तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें

पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अंबुमणि रामदास और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर,छह सीट में से द्रमुक आसानी से चार सीट जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीट जीत सकती है।

हासन ने 21 फरवरी, 2018 को मदुरै में मक्कल निधि मय्यम की स्थापना करके तमिलनाडु की राजनीति में कदम रखा था।

भाषा

जोहेब धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles