32.3 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

सिद्धरमैया ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने का निर्देश दिया

Newsसिद्धरमैया ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने का निर्देश दिया

बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जिला प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जाकर जायजा लेने का बुधवार को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने स्थिति की समीक्षा करने और राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए 30 और 31 मई को उपायुक्तों (डीसी), जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिला प्रभारी सचिवों की बैठक भी बुलाई है।

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने जिला प्रभारी मंत्रियों से बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है, चाहे भूस्खलन हो, पेड़ गिरने की घटना हो या प्रभावित सड़कों का मामला।’’

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राज्यभर में भारी बारिश के मद्देनजर, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जिला मंत्रियों और जिला प्रभारी सचिवों को तुरंत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी एकत्र की और उन्हें एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।

अधिकारियों के अनुसार बारिश के कारण 26 मई तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कुल 45 घर पूरी तरह से और 1,385 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से 99 प्रतिशत को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

अधिकारियों के अनुसार, बाढ़/भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में राज्य में 170 तालुकों की पहचान की गई है और एहतियात के तौर पर 2,296 आश्रय केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र के 201 स्थानों की पहचान की गई है।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles