27.2 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

महिला ने अपनी मौत की फर्जी कहानी गढ़ने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की, गिरफ्तार

Newsमहिला ने अपनी मौत की फर्जी कहानी गढ़ने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की, गिरफ्तार

पाटन (गुजरात), 28 मई (भाषा) गुजरात के पाटन जिले में एक विवाहित महिला ने अपनी मौत की फर्जी कहानी गढ़ने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर दी और शव को अपने कपड़े पहनाकर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पाटन में संतालपुर तालुका के जाखोत्रा ​​गांव के व्यक्ति का अधजला शव मंगलवार रात बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने गीता अहीर (22) और उसके प्रेमी भरत अहीर (21) को बुधवार तड़के पालनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

अधिकारी के अनुसार महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि ‘दृश्यम’ फिल्म से प्रेरित होकर उसने अपनी झूठी मौत की साजिश रची थी।

पाटन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी के नायी ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘गीता अपने पति के साथ जाखोत्रा ​​में रहती है। उसके दिमाग में यह योजना सूझी और उसने अपने प्रेमी को एक शव की व्यवस्था करने के लिए राजी किया ताकि वे उसकी मौत का नाटक कर सकें और गुजरात से भागने के बाद साथ रह सकें।’’

नायी के अनुसार मंगलवार रात गीता अपने घर से तब निकल गयी जब सभी सो रहे थे। बाद में जब उसका पति और परिवार के अन्य सदस्य उसकी तलाश करने लगे, तो उन्हें गांव के बाहरी इलाके में एक तालाब के पास एक अधजला शव मिला।

पुलिस अधीक्षक ने कहा,‘‘चूंकि गीता के पहने कपड़े और उसकी पायल शव पर पाई गई थी, इसलिए उसके परिजनों ने शुरू में सोचा कि यह गीता का शव है। हालांकि, शव को घर लाने के बाद उन्हें पता चला कि यह शव किसी पुरुष का है। इसकी सूचना मिलने के बाद हमने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।’’

नायी के मुताबिक मृत व्यक्ति की पहचान बाद में 56 वर्षीय हरजीभाई सोलंकी के रूप में हुई, जो संतालपुर तालुका के पड़ोसी वउवा गांव में खानाबदोश जीवन व्यतीत करते थे।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जब पुलिस को पता चला कि गीता का भरत के साथ प्रेमसंबंध है और दोनों ट्रेन से राजस्थान भाग सकते हैं तब एक पुलिस दल ने दोनों को पालनपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया जहां वे राजस्थान जाने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे।

एसपी ने कहा कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गीता ने हमें बताया कि चूंकि उसने ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम2’ फिल्में देखी थीं, इसलिए उसे अपनी मौत की झूठी कहानी की योजना सूझी, ताकि वह अपना बाकी जीवन भरत के साथ बिता सके। भरत उसकी योजना के अनुसार काम करने के लिए सहमत हो गया और उसने हत्या के लिए किसी पुरुष या महिला की तलाश शुरू कर दी। उसने (भरत ने) 26 मई को सोलंकी को देखा और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने की पेशकश की।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भरत ने एक सूनसान जगह पर गाड़ी रोकी तथा गला घोंटकर सोलंकी को मार डाला और फिर शव को जाखोत्रा के एक तालाब के पास ले गया।

नायी ने कहा कि योजना के मुताबिक मंगलवार रात जब सभी लोग सो रहे थे तब गीता अपने घर से भाग गयी और पेट्रोल की बोतल लेकर तालाब पर पहुंच गयी।

नायी ने कहा, ‘‘दोनों ने पहले गीता के कपड़े और पायल को सोलंकी के शव पर पहनाया और फिर उसके द्वारा लाए गए पेट्रोल से आग लगा दी। वे मौके से भागकर पालनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे क्योंकि उनकी योजना ट्रेन से जोधपुर जाने की थी। हालांकि, हमारी टीम ने उन्हें मौके से (रेलवे स्टेशन पर) ही पकड़ लिया।’’

भाषा राजकुमार शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles