27.2 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

लोकप्रिय सरकार का स्वागत है, लेकिन अभी इसकी मांग नहीं कर रहे : मणिपुर नागरिक समाज समूह

Newsलोकप्रिय सरकार का स्वागत है, लेकिन अभी इसकी मांग नहीं कर रहे : मणिपुर नागरिक समाज समूह

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) मणिपुर के एक नागरिक समाज समूह ने बुधवार को कहा कि वह जमीनी स्तर पर स्थिति में सकारात्मक बदलाव के लिए राज्य में एक लोकप्रिय सरकार का स्वागत करता है, लेकिन वह इस समय एक लोकप्रिय सरकार की ‘‘मांग’’ नहीं कर रहा है।

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है और फरवरी में एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से 60 सदस्यीय विधानसभा निलंबित है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के एक दिन बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ‘फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन’ (एफओसीएस) ने कहा कि एक लोकप्रिय सरकार उनकी ‘‘इस समय की मांग’’ नहीं है।

एफओसीएस का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा विधायक टी. राधेश्याम सिंह ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और दावा किया कि मणिपुर में नई सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

एफओसीएस के सलाहकार सदस्य पुयम राकेश ने यहां बताया कि एक विचार यह है कि लोकप्रिय सरकार स्थापित की जानी चाहिए, जबकि अन्य लोग यथास्थिति यानी राष्ट्रपति शासन जारी रखने के पक्ष में हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles