नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सत्याग्रह मार्ग के निकट राजघाट के आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए छह करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना की योजना बना रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य राजघाट और सत्याग्रह मार्ग के बीच के हिस्से को बदलना है, जिसमें नक्काशीदार फव्वारे लगाने, तालाब का निर्माण करना और हरियाली बढ़ाना शामिल है। परियोजना के काम को सौंपे जाने की तारीख से चार महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बिजली से संचालित फव्वारे करीब 11 फुट ऊंचे होंगे और उन्हें पानी के तालाबों के साथ जोड़ा जाएगा। हमने इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी है और सिविल तथा विद्युतीय दोनों काम पूरा करने में चार महीने लगेंगे।’
पुनर्विकास के लिए निर्धारित यह क्षेत्र एक ओर दिल्ली सचिवालय को तथा दूसरी ओर राजघाट लालबत्ती चौराहे को जोड़ता है।
अधिकारियों के अनुसार, आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फव्वारों में रंग-बिरंगी रोशनी का इस्तेमाल किया जाएगा।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष