29 C
Jaipur
Friday, August 8, 2025

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर

Newsप्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर

पटना, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे जहां वह कई परियोजनाओं की शुरुआत और एक रोड शो करेंगे तथा एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

राज्य विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रही इस यात्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है।

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘‘राज्य की राजधानी पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री पार्टी कार्यालय जाएंगे। करीब एक साल में परिसर का यह उनका दूसरा दौरा होगा। वह पिछली बार 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान यहां आए थे। हम मोदी के आभारी हैं…।’

आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री का विमान शाम को पटना हवाई अड्डे पर उतरेगा। वह लगभग 5.45 बजे ‘‘ नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह प्रति वर्ष एक करोड़ यात्रियों को सेवाएं प्रदान कर सकता है।’’

आधिकारिक सूचना के अनुसार, ‘‘ वह बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे जिसे 1,410 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।’’

हवाई अड्डे से मोदी भाजपा कार्यालय के लिए रवाना होंगे जो करीब तीन किलोमीटर दूर है। वह कई स्थानों पर रुकेंगे जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे।

जायसवाल ने कहा, ‘‘यह अभिनंदन पूर्णतया गैर-राजनीतिक होगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है। बिहार के लोग सैन्य अभियान को लेकर काफी भावुक हैं, क्योंकि इसी धरती पर मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित करने की कसम खाई थी।’’

पटना के पुलिस अधीक्षक (यातायात) अपराजित लोहान के अनुसार वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे और वाहनों को परिवर्तित मार्गों से जाने दिया जाएगा।

पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में अधिकारी इस मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।

भाषा शोभना माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles