29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

आरएचआई मैग्नेसिटा को चौथी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Newsआरएचआई मैग्नेसिटा को चौथी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 36.18 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसे 257.89 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 918.85 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में यह 947.47 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रमोद सागर ने कहा कि उद्योग में चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद, हमारे मजबूत व्यावसायिक बुनियाद ने हमें वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे अधिक नकदी प्रवाह देने में सक्षम बनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह उच्च कच्चे माल की लागत से उत्पन्न निरंतर मार्जिन दबाव के बावजूद हासिल किया गया…।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2.50 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

निदेशक मंडल ने आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लि. के मुख्य वित्त अधिकारी अजीम सैयद को पांच साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles