29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

सेल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर

Newsसेल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,250.98 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को शेयर बाजारों को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,125.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य अवधि में सेल का परिचालन राजस्व बढ़कर 29,316.14 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 27,958.52 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में व्यय 28,020.56 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह 26,473.86 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2024 में अर्जित 141.89 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में लगभग नौ गुना अधिक रहा।

हालांकि, समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में इस्पात कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 2,371.80 करोड़ रुपये रह गया जो वित्त वर्ष 2023-24 में 3,066.67 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1.60 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

सेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘‘हमारे नवीनतम वित्तीय परिणाम परिचालन दक्षता, सतत वृद्धि और हितधारकों के लिए मूल्य सृजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। पिछली तिमाही में मौजूद अंतरराष्ट्रीय शुल्क और आयात दबाव से उत्पन्न चुनौतियों के बीच, हमारा मजबूत प्रदर्शन हमारी स्थिति को मजबूत करते हुए जटिलताओं से निपटने की हमारी क्षमता को दर्शाता है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles