जयपुर, 28 मई (भाषा) राजस्थान के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत बृहस्पतिवार को एक बार फिर ‘ब्लैक आउट’ व ‘मॉक ड्रिल’ होगा। नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
आधिकारिक बयान के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को ‘ब्लैक आउट’ एवं ‘मॉक ड्रिल’ के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बृहस्पतिवार शाम राज्य के सभी 41 जिलों में ‘मॉक ड्रिल’ एवं ‘ब्लैक आउट’ कराया जाना है।
मोंगा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में 29 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने का निर्णय किया गया है। इसी क्रम में राज्य के सभी संभागों के 41 जिलों में दूसरा नागरिक सुरक्षा अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) का आयोजन होगा।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत