32.1 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी के घर से 13 लाख रुपये की नकदी व जेवर जब्त

Newsरिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी के घर से 13 लाख रुपये की नकदी व जेवर जब्त

छत्रपति संभाजीनगर, 28 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को कहा कि पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक दिन पहले गिरफ्तार सरकारी अधिकारी के आवास से 13 लाख रुपये से अधिक नकद, 500 ग्राम से अधिक सोना और 3.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय उपायुक्त विनोद खिरोलकर और राजस्व विभाग के कर्मचारी दिलीप त्रिभुवन (40) को मंगलवार को रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों को शिकायतकर्ता से मांगे गए 18 लाख रुपये में से पहली किश्त के रूप में पांच लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया।

मंगलवार को आरडीसी खिरोलकर को हिरासत में लेने के बाद उनके कक्ष से 75,000 रुपये की नकदी जब्त की गई।

एसीबी अधिकारी ने बताया, ‘इसके बाद एसीबी ने उनके आवास की तलाशी ली और विनोद खिरोलकर के आवास से 13.06 लाख रुपये नकद, 589 ग्राम सोना और 3.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। इनका कुल मूल्य 67.45 लाख रुपये है।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles