पेरिस, 28 मई (एपी) बाएं घुटने की चोट से परेशान कैस्पर रूड बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में नीनो बोर्जेस से 2-6, 6-4, 6-1, 6-0 से हार गए।
फिर उन्होंने खुलासा किया कि वे पूरे मैच में दर्द के बावजूद खेलते रहे थे।
फ्रेंच ओपन में दो बार फाइनल में पहुंच चुके रूड पिछले कई हफ्तों से दर्द निवारक और सूजन कम करने की दवाई ले रहे हैं। सातवीं वरीयता प्राप्त रूड पिछले तीन वर्षों में पेरिस में कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
वह 2022 में राफेल नडाल और 2023 में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने कहा कि बोर्जेस के खिलाफ पहले सेट में ही घुटने में तकलीफ होने लगी।
वहीं 41वें स्थान पर काबिज बोर्जेस फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले पहले पुर्तगाली खिलाड़ी बन गए हैं।
अन्य मुकाबलों में कार्लोस अल्काराज ने एक सेट से पिछड़ने के बाद उबरते हुए फैबियन मरोजसन को 6-1, 4-6, 6-1, 6-2 से हराया।
महिला विजेताओं में 2024 की उपविजेता जैस्मिन पाओलिनी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन और कनाडा की 18 वर्षीय क्वालीफायर विक्टोरिया मोबोको शामिल हैं।
ओलंपिक रजत पदक विजेता और विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंची डोना वेकिच अमेरिका की गैर वरीय बर्नार्डा पेरा से 6-2, 4-6, 7-6 (10-3) से हार गईं।
पुरुष वर्ग में अगले दौर में पहुंचने वाले खिलाड़ियों में लोरेंजो मुसेटी और एलेक्सी पोपिरिन शामिल थे।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर