30.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

गौरव गोगोई के ‘पाक संबंध’ मामले में असम कांग्रेस नेता रिपुन बोरा को पुलिस ने किया तलब

Newsगौरव गोगोई के 'पाक संबंध' मामले में असम कांग्रेस नेता रिपुन बोरा को पुलिस ने किया तलब

गुवाहाटी, 28 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य रिपुन बोरा को असम पुलिस ने पार्टी सहयोगी गौरव गोगोई के पाकिस्तान के साथ कथित संबंधों से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बोरा को नोटिस मिल गया है, जिसमें उन्हें मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष बृहस्पतिवार को पेश होने को कहा गया है।

बोरा ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार कई पोस्ट में कहा, ‘मैं सीआईडी ​​से नोटिस पाकर स्तब्ध और आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि मैंने गौरव गोगोई के पाकिस्तान से संबंध होने संबंधी मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के झूठे आरोपों का खंडन किया था। यह मुझे परेशान करने, धमकाने और मेरी आवाज दबाने का प्रयास है।’’

बोरा ने कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का फैसला किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर वे मुझे जेल भेजते हैं, तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं।’’

नोटिस के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बोरा को गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान से संबंधों के बारे में ‘बहुत कुछ पता है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें केवल इतना पता है कि उन्हें (गौरव गोगोई की पत्नी को) आईएसआई एजेंसी से वेतन मिलता था। लेकिन अब बोरा ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उन्हें पाकिस्तान सरकार से वेतन मिलता था। इसलिए पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles