25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

केंद्र का एमएसपी बढ़ाने का फैसला किसान कल्याण के लिए ‘मील का पत्थर’: योगी

Newsकेंद्र का एमएसपी बढ़ाने का फैसला किसान कल्याण के लिए ‘मील का पत्थर’: योगी

लखनऊ, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025-26 के विपणन सत्र के लिए 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की बुधवार को सराहना की और इसे समृद्ध और सशक्त भारत की राह में ‘मील का पत्थर’ बताया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “अन्नदाता किसान साथियों के कल्याण के लिए सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी का निर्णय अभिनंदनीय है।”

उन्होंने कहा कि करोड़ों किसानों की आय में वृद्धि को सुनिश्चित करने वाला यह निर्णय ‘समृद्ध किसान-सशक्त भारत’ की संकल्पना की पूर्ति में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा “किसान साथियों के जीवन में समृद्धि का उजाला लाने वाले इस निर्णय के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

भाषा जफर नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles