25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

तृणमूल के मंत्री उदयन गुहा के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान से विवाद

Newsतृणमूल के मंत्री उदयन गुहा के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान से विवाद

कोलकाता, 28 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘जो लोग कभी चाय बेचते थे, वे अब सिंदूर का कारोबार कर रहे हैं।’’

गुहा के बयान से विवाद पैदा हो गया है।

मंगलवार को कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गुहा ने कहा, ‘‘पहले कुछ लोग चाय का व्यापार करते थे अब वे सिंदूर का व्यवसाय कर रहे हैं। कुछ लोग गर्म चाय बेचते थे अब उनके खून में गर्म सिंदूर बह रहा है। वे उस सिंदूर को बेचने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार तक आ रहे हैं।’’

मंत्री के इस बयान का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि पीटीआई इस वीडियो की वैधता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

गुहा ने प्रधानमंत्री पर सांप्रदायिक मतभेद पैदा करने का आरोप भी लगाया। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘‘लोगों में जहर घोलने की कोशिश मत करिए। धार्मिक ज़हर घोलकर लोगों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश मत करिए।’’

इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और गुहा पर भारत के सशस्त्र बलों का अपमान करने तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भावना को कमजोर करने का आरोप लगाया।

भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टिप्पणी की कड़ी निंदा की और गुहा को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

मजूमदार ने कहा, ‘‘उदयन गुहा ने जो टिप्पणी की है वह न केवल निंदनीय है बल्कि देशद्रोह के समान है।’’

तृणमूल कांग्रेस ने इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में भाजपा के अभियान के तहत बृहस्पतिवार को अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles