31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 1,010 करोड़ रुपये की गैस परियोजना की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Newsपश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 1,010 करोड़ रुपये की गैस परियोजना की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कोलकाता, 29 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में गैस वितरण परियोजना की शुरुआत करेंगे और अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करेंगे।

इस महीने की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और 2026 के विधानसभा चुनावों से एक साल पहले यह राज्य की उनकी पहली यात्रा होगी।

भाजपा नेताओं ने बताया कि इस यात्रा के दौरान मोदी अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की शुरुआत करेंगे और बाद में अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सरकारी कार्यक्रम और रैली दोनों ही उत्तर बंगाल के जिलों के आसपास के इलाकों में आयोजित किए जाएंगे।

मजूमदार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पहले सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह पटना के लिए रवाना होंगे।’

यह यात्रा बंगाल में बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के बीच हो रही है, जहां भाजपा 2026 के चुनावों से पहले फिर से संगठित होने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्रीय धन को कथित रूप से रोके जाने को लेकर तीखा हमला कर रही है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीजीडी परियोजना के तहत दोनों जिलों में 2.5 लाख से अधिक घरों और 100 से अधिक वाणिज्यिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति की जाएगी।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles