31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

Newsसेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

मुंबई, 29 मई (भाषा) घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में दो सत्र की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई।

अमेरिका की एक संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आपातकालीन-शक्ति कानून के तहत आयात पर व्यापक स्तर शुल्क लगाने से रोक दिया है। इस फैसले के बाद से बाजारों में तेजी आई है।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.57 अंक चढ़कर 81,816.89 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 137.25 अंक की बढ़त के साथ 24,889.70 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजारों बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,662.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles