28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

गूगल ने आधिकारिक ऑनलाइन गूगल स्टोर के जरिये भारत में पिक्सल उपकरणों की सीधी बिक्री की शुरू

Newsगूगल ने आधिकारिक ऑनलाइन गूगल स्टोर के जरिये भारत में पिक्सल उपकरणों की सीधी बिक्री की शुरू

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) गूगल ने भारत में आधिकारिक ऑनलाइन गूगल स्टोर के माध्यम से अपने पिक्सल उपकरणों (डिवाइस) की सीधी बिक्री बृहस्पतिवार को शुरू कर दी। इससे उपभोक्ता पहली बार सीधे स्मार्टफोन, घड़ियां, बड्स और अन्य सामान खरीद सकेंगे।

कंपनी बयान के अनुसार, यह गूगल की मौजूदा ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा बिक्री को और मजबूत करेगा।

गूगल इंडिया के उपकरण एवं सेवाओं के प्रबंध निदेशक मितुल शाह ने बताया कि भारत में गूगल स्टोर से सीधे ऑनलाइन खरीदारी शुरू करने का मुख्य वजह ‘‘गतिशील एवं विकसित’’ भारतीय स्मार्टफोन बाजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में गूगल स्टोर से सीधे ऑनलाइन खरीदारी हमारी पहले से ही मजबूत खुदरा उपस्थिति को और बेहतर बनाती है…ऑनलाइन और भौतिक स्टोर दोनों में, साथ ही हमारे साझेदारों के साथ ….इसका उद्देश्य विकल्प प्रदान करना है…हम सभी मोर्चों पर निवेश करना जारी रखेंगे, खुदरा उपलब्धता बढ़ाने, ग्राहक सहायता को मजबूत करने और आकर्षक किफायती विकल्प सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

शाह ने हालांकि यह नहीं बताया कि गूगल भारत में अपने खुद के स्टोर कब खोलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत, पिक्सेल के लिए रणनीतिक रूप से प्रमुख बाजार बना हुआ है। कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों से भारतीयों को सशक्त बनाने की केंद्रित रणनीति के साथ हम पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles