21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

मुजफ्फरनगर के नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

Newsमुजफ्फरनगर के नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उप्र) 29 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कस्बे के एक विद्यालय में नाबालिग छात्रा (16) के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने निजी विद्यालय के शिक्षक शहजाद (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला का अपमान करने के इरादे से उस पर हमला), 75 (यौन उत्पीड़न), 351 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच, शिक्षक की तैनाती वाले विद्यालय को भी शिक्षा विभाग ने सील कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के अनुसार, अनियमितताओं के कारण विद्यालय को सील कर दिया गया है। विद्यालय में अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। विद्यालय को आठवीं कक्षा तक की मंजूरी दी गई थी, लेकिन इसमें नौवीं और दसवीं की कक्षाएं भी संचालित होती थीं।

नौवीं कक्षा की 16 वर्षीय पीड़ित छात्रा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह रिजल्ट लेने विद्यालय गई थी, जहां विद्यालय टीचर शहजाद ने उसका यौन शोषण किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसके माता-पिता को पूरी बात बताई गई। मामले की सूचना पर हिंदू कार्यकर्ता विद्यालय के बाहर एकत्र हुए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाषा सं आनन्द प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles