30.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

नवी मुंबई में 2.7 लाख रुपये मूल्य की ‘हाइड्रो’ गांजा बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Newsनवी मुंबई में 2.7 लाख रुपये मूल्य की ‘हाइड्रो’ गांजा बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 29 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में पुलिस ने 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.78 लाख रुपये मूल्य का ‘हाइड्रो’ गांजा बरामद किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

‘हाइड्रोपोनिक्स’ जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है। इसी प्रक्रिया से हाइड्रो गांजे की उपज तैयार की जाती है।

पुलिस गश्ती दल ने मंगलवार तड़के वाशी क्षेत्र में जुई पुल के नीचे एक स्कूटर पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा।

वाशी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने उन्हें रोका और वाहन की तलाशी ली जिस दौरान स्कूटर की डिक्की से हाइड्रो गांजा मिला।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और आरोपी इसे किसे बेचने वाले थे।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles