29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

कुशीनगर में पांच साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

Newsकुशीनगर में पांच साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

कुशीनगर (उप्र), 29 मई (भाषा) कुशीनगर जिले की एक विशेष अदालत ने पांच साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष ने बृहस्पतिवार को फैसले की जानकारी दी।

विशेष शासकीय अधिवक्ता फूलबदन व अजय गुप्ता ने बताया कि विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) दिनेश कुमार की अदालत ने पांच साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी श्रवण गोंड को आज 20 साल के सश्रम कारावास व 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया कि अर्थदंड नहीं देने पर अभियुक्त को एक साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

अधिवक्ताओं ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाने में जुलाई 2018 में एक व्यक्ति ने इस मामले की तहरीर दी थी। उसने तहरीर में कहा था कि रामपुर खुर्द निवासी 19 साल के मनबढ़ श्रवण गोंड उर्फ मुस ने पांच साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया है। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। घटना 16 जुलाई 2018 की बतायी गयी थी।

पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद में विवेचक ने साक्ष्य संकलन व गवाहों के बयान आदि दर्ज करने के साथ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत ने सुनावाई पूरी कर सजा सुनाई।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles