29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

किसानों को आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना होगा: उपराष्ट्रपति धनखड़

Newsकिसानों को आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना होगा: उपराष्ट्रपति धनखड़

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि विकसित भारत को परिभाषित करने के लिए लोगों की आय में आठ गुना वृद्धि करनी होगी। उन्होंने किसानों से कृषि से आगे देखने व अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित का आग्रह किया।

पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में, उपराष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत का मतलब दुनिया में देश की अर्थव्यवस्था की रैंक नहीं है।

धनखड़ ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि विकसित भारत को परिभाषित करने और इसे जमीनी हकीकत बनाने के लिए लोगों की आय में आठ गुना वृद्धि करनी होगी।

धनखड़ ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा विकास निश्चित रूप से होगा, बशर्ते किसान दूरदर्शिता दिखाएं।

उन्होंने कहा कि किसान खेती और फसल की कटाई में बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन इसके अलावा उनकी भूमिका नगण्य है। उन्होंने किसानों से पशुपालन और कृषि आधारित उद्योग में अपनी भागीदारी बढ़ाने का भी आह्वान किया।

धनखड़ ने कहा कि पूरा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग कृषि उपज पर आधारित है और किसानों को अपनी उपज के आधार पर मूल्य संवर्धन का हिस्सा बनने की जरूरत है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles