लखीमपुर खीरी (उप्र), 29 मई (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कॉलोनी गांव में खेत में स्थित कुएं में गिरकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, राजापुर गांव का निवासी रचित (तीन वर्ष) अपनी मां गीता के साथ एक दिन पहले अपने ननिहाल कस्ता कॉलोनी गांव में आया था। बुधवार को वह मां के साथ खेत में गया था जहां खेलते समय रचित गलती से कुएं में गिर गया।
पुलिस के अनुसार, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। तब स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव ने अन्य ग्रामीणों के साथ इलाके की तलाशी ली और खेत में एक कुएं में पड़ा बच्चे का शव बरामद किया। परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद शव को शोकाकुल परिवार को सौंप दिया गया।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा