26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

इटली में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया

Newsइटली में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया

रोम, 29 मई (भाषा) भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद पर भारत के “शून्य सहनशीलता” के रुख और सभी प्रकार के आतंकवाद से लड़ने के नयी दिल्ली के संकल्प की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ इतालवी अधिकारियों से मुलाकात की।

आठ सदस्यीय यह दल उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें भारत ने पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अपना रुख पेश करने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का काम सौंपा है।

मंगलवार को रोम पहुंचे इस समूह ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री गिउलिओ टेरजी के साथ “सार्थक” बैठक की।

रोम में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने भारत-इटली संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष सीनेटर गिउलिओ टेरजी और उसके सदस्यों के साथ एक उपयोगी बैठक की।”

बयान में कहा गया, “भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से लड़ने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता पर भारत के दृढ़ रुख को व्यक्त किया।”

दोनों पक्षों ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के महत्व तथा द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की संभावना की भी पुष्टि की।

प्रतिनिधिमंडल ने इटली की विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उपमंत्री मारिया त्रिपोदी के साथ भी बातचीत की।

त्रिपोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सीनेटोस्टाम्पा का दौरा करने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रचनात्मक बातचीत हुई। इटली और भारत रणनीतिक साझेदारी से एकजुट हैं, और हमारे समय की आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।”

दूतावास ने कहा, “उन्होंने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।”

समूह ने विदेश मामलों की समिति और यूरोपीय आयोग तथा इसके अध्यक्ष सीनेटर गिउलिओ ट्रेमोंटी से भी मुलाकात की।

दूतावास ने एक अलग पोस्ट में कहा, “भारतीय पक्ष ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता पर राष्ट्रीय आम सहमति पर प्रकाश डाला।” पोस्ट में आगे कहा गया कि ट्रेमोंटी ने इस संपर्क अभियान की “सराहना” की तथा “आतंकवाद पर साझा रुख” के बारे में बात की।

इसमें कहा गया, “उन्होंने आतंकवाद के बारे में नियमित बातचीत की आवश्यकता पर बल दिया।”

दूतावास ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने यहां भारतीय समुदाय के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की और “आतंकवाद का मुकाबला करने तथा सीमापार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने” के राष्ट्रीय संकल्प को साझा किया।

प्रसाद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमने प्रवासी भारतीयों के बहुमूल्य योगदान और अपनी मातृभूमि के साथ उनके गहरे संबंधों के लिए भी अपनी सराहना व्यक्त की।”

अलग-अलग बैठकों में, प्रतिनिधिमंडल ने इतालवी समाचार एजेंसियों, पत्रकारों और प्रमुख विचारक संस्थाओं तथा रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत की और उन्हें सीमा पार आतंकवाद, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारत के रुख के साथ-साथ नयी दिल्ली के “आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता के नए सामान्य दृष्टिकोण” और सभी प्रकार के आतंकवाद से लड़ने के उसके संकल्प के बारे में जानकारी दी।

इटली पहुंचने से पहले इस प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस का दौरा किया। यह डेनमार्क, जर्मनी, ब्रिटेन और ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की यात्रा भी करेगा।

भाषा प्रशांत मनीषा नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles